माहपुर में वैशाखी के सहारे शारदा ने किया मतदान
करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना विधानसभा के माहपुर ग्राम पंचायत निवासिनी शारदा देवी ने 75 वर्ष की आयु में अकेले वैशाखी के सहारे मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया। उन्होंने अपना मतदान करने के बाद कहा कि घर पर कोई उपस्थित नहीं था और धूप बढ़ता देख मैंने अकेले ही मतदान केंद्र पर जाकर वोट देना उचित समझा।
यदि सुबह नहीं कर पाती तो फिर इस उम्र और दिव्यांगता में मतदान से वंचित हो जाती। मतदान हमारा अधिकार और कर्तव्य दोनों है जो रोज-रोज नहीं आता। जब पांच वर्षों में एक बार ही करना है तो क्यों चूकें।
Post a Comment