उम्र का सैकड़ा पार कर चुकी गुलाबी बानो ने किया मतदान

उम्र का सैकड़ा पार कर चुकी गुलाबी बानो ने किया मतदान

करहाँ (मऊ) : उम्र के 100 वें पड़ाव पर भी करहां निवासिनी गुलाबी बानो का उत्साह कम नहीं हुआ। इन्होंने सुबह 08:30 पर करहां प्राथमिक विद्यालय पर परिजनों की मदद से पहुंची और व्हील चेयर के सहारे मतदान किया।

गुलाबी बानो ने कहा कि अभी तक कोई मतदान छूटा नहीं है। इसलिए जब तक खुदा सलामत रखेगा, तब तक अपने मुल्क की सलामती के लिए मतदान करती रहूंगी। उन्होंने मतदान में सहयोग करने वाले स्वजन और वालंटियर्स को दुवाएं दीं।



Post a Comment

Previous Post Next Post