सजे विद्यालय, तिलक-चंदन-माल्यार्पण कर बच्चों का कराया प्रवेश

सजे विद्यालय, तिलक-चंदन-माल्यार्पण कर बच्चों का कराया प्रवेश

करहाँ (मऊ) : शासन के निर्देशानुसार ग्रीष्मावकाश के बाद विद्यालय खुलने पर प्राथमिक विद्यालय नगरीपार में साज-सज्जा कर बच्चों का शानदार तरीके से स्वागत किया गया। प्रधानाध्यापक स्वतंत्र कुमार श्रीवास्तव के साथ सभी शिक्षकों ने बच्चों को रोली और चन्दन का टीका लगाया और माल्यार्पण कर मुँह मीठा कराकर स्वागत किया। बच्चों ने विद्यालय में बने सेल्फ़ी प्वाइंट पर खूब फोटो खिचवाये।

इस अवसर पर विद्यालय को गुब्बारे, झण्डियों, पत्तो आदि से आकर्षक रुप में सजाया गया था। इसी के साथ दो दिवसीय समर कैम्प का आयोजन भी शुरू हुआ। बच्चों को चाकलेट और हलुआ वितरित किया गया। इस अवसर पर एस.आर.जी. संजय कुमार तिवारी, संजय, शेषनाथ, शहनाज, शगुफ्ता, शाइस्ता, ट्विंकल और शशिकला आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post