डीजे मशीन समेत दो चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, भेंजा कोर्ट

डीजे मशीन समेत दो चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, भेंजा कोर्ट

करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली पुलिस ने एक अहम सफलता प्राप्त करते हुए शुक्रवार को चोरी के डीजे मशीन सहित दो चोरों को गिरफ्तार किया है। जांच-परख और तस्दीक कर उन्हें संबधित धाराओं में निरुद्ध कर कोर्ट भेज दिया गया।

उपनिरीक्षक फूलचन्द्र यादव व अमितेश मिश्रा हमराहियो के साथ चेकिंग कर रहे थे कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि तुलसीपुर कुढवा में कुछ दिन पहले जो डीजे मशीन चोरी हुई थी, उसको बेचने के लिए दो लोग करहां से आजमगढ़ जा रहे हैं। इस सूचना पर उक्त पुलिस टीम करहां जाने वाले मार्ग पर पडने वाले भैंसहां मोड़ पर सड़क के दोनो तरफ घेराबंदी कर इंतजार करने लगे।

कुछ समय बाद दो व्यक्ति पैदल आते हुए दिखायी दिये, जो एक डीजे मशीन को दोनो तरफ से पकड़े हुए थे। दोनो व्यक्तियो के और पास आने पर पुलिस टीम वालो द्वारा उनको रूकने का इशारा किया गया तो एकाएक पुलिस वालो को देखकर दोनो व्यक्ति उक्त डीजे मशीन लेकर सकपका कर पीछे मुड़कर भागना चाहे। इस बीच पुलिस टीम द्वारा मौके पर ही डीजे मशीन के साथ उन्हें पकड़ लिया गया।

पकड़े गये दोनो व्यक्तियो से नाम पता पूछने पर उन्होने अपना नाम गौरव कुमार पुत्र घूरा राम निवासी ठकुरीपट्टी थाना मुहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ एवं राहुल कुमार पुत्र परमेश प्रसाद निवासी ठकुरीपट्टी थाना मुहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ बताया। मौके पर दोनो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उक्त डीजे मशीन को सीज किया गया तथा नियमानुसार कार्यवाही कर न्यायालय रवाना किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post