समर कैंप के समापन पर मुख्यमंत्री ने जारी की डीबीटी की धनराशि

समर कैंप के समापन पर मुख्यमंत्री ने जारी की डीबीटी की धनराशि

●करहाँ (मऊ) : शिक्षा क्षेत्र मुहम्मदाबाद गोहना के प्राथमिक विद्यालय सौसरवां में चल रहे दो दिवसीय समर कैम्प का शनिवार को समापन हो गया। समापन के उपरांत बच्चों को पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा डी.बी.टी. के माध्यम से  अध्ययनरत बच्चों के अभिभावकों के खाते में यूनिफार्म, स्वेटर, बैग, जूता, मोजा तथा स्टेशनरी क्रय करने के लिए 1200 रूपये भेजने व नि:शुल्क पुस्तक वितरण आदि का सीधा प्रसारण बच्चों व उपस्थित अभिभावकों को दिखाया गया।

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष नान्हक राम, राष्ट्रीय शिक्षक व राज्य योग पुरस्कार प्राप्त शिक्षक व विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामनिवास मौर्य, शिक्षकगण ज्योतीन्द्रपति पांडेय, शगुफ़्ता यासमीन, शिवदान चौहान, लालमती देवी, सरस्वती देवी आदि उपस्थित रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post