बाइक व पिकअप की भिड़ंत में दो युवक व एक युवती घायल
करहाँ, मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली के सोहराबपुर निवासी एक युवक के साथ चिरैयाकोट की तरफ जा रहे एक अन्य युवक व युवती रानीपुर थाने के महमूदपुर-नगपुर गाँव के पास पिकअप से भिड़कर घायल हो गये। इन्हें इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदाबाद गोहना भेजवाया गया, जहां से एक की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर के लिए भेज दिया गया।
बता दें कि उक्त गाँव निवासी अवनीश यादव उर्फ़ अर्जुन रसड़ा निवासी अपने मोसेरे भाई-बहन शिवम यादव व कंचन यादव पुत्र-पुत्री अंजनी यादव को लेकर चिरैयाकोट की तरफ किसी कॉलेज में टैबलेट व मोबाइल वितरण में शामिल होने जा रहे थे। महमूदपुर-नगपुर बाजार के पास मुड़ रही एक पिकअप से टकराकर तीनो गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोंगो एवं डायल 112 पुलिस दस्ते की मदद से एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल भेजवाया गया। जहां शिवम व कंचन को उपचार के बाद छोड़ दिया गया जबकि अवनीश को इलाज के लिए अन्यत्र रेफर कर दिया गया।
Post a Comment