पोखरी कब्जा करने के विवाद में जबरदस्त मारपीट, 6 घायल, 5 पर केस

पोखरी कब्जा करने के विवाद में जबरदस्त मारपीट, 6 घायल, 5 पर केस

करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली अंतर्गत तिलसवां गांव में मंगलवार की सुबह सार्वजनिक पोखरी को पाटने व कब्जा करने के पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट में एक पक्ष की तीन महिलाओं समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गये हैं। पुलिस द्वारा घायल पक्ष की तहरीर पर पांच लोंगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू की गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक उक्त गाँव ग्रामसभा की सार्वजनिक पोखरी आराजी नंबर 315ख पर कब्जा को लेकर गाँव निवासी राजीव सिंह और सुदर्शन सिंह के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा है। इसको लेकर पहले भी तनातनी के बाद गाली-गलौज और मारपीट हो चुकी है। इस संबंध में पूर्व में मुकदमा भी दर्ज हुआ है। साथ ही इस जबरन कब्जे की शिकायत पहले भी समाधान दिवस पर कोतवाली प्रभारी व पुलिस निरीक्षक से प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर की जा चुकी है।

दर्ज मुकदमे में पीड़ित पक्ष के प्रवीण सिंह ने आरोप लगाया है कि मंगलवार की सुबह लगभग 08 बजे जब वह अपने स्कॉर्पियो से जहानागंज स्थित दुकान पर जा रहे थे, तभी दूसरे पक्ष के राजीव सिंह के ललकारने पर लगभग आधा दर्जन लोगों ने उन्हें घेर कर लाठी-डंडा, रॉड व धारदार हथियार से लैस होकर बुरी तरह मारा पीटा। शोर मचाने पर जब घर के सदस्य बचाने आये तो हमलावरों ने उन्हें भी बुरी तरह मारकर घायल कर दिया। इसमें सुदर्शन सिंह, रवि रंजीत सिंह, इंदू सिंह, वंदना सिंह, निशा सिंह घायल हो गयीं।

घायलों को मुहम्मदाबाद गोहना स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। इस संबंध में प्रवीण सिंह की तहरीर पर दूसरे पक्ष के राजीव सिंह, विवेक सिंह, अभिषेक सिंह, अनूप सिंह व उज़्ज़वल सिंह आदि के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता बीएनएस की 3 (5), 110, 115 (2), 131, 351(2) की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस जांच-पड़ताल कर आवश्यक कार्यवाही में जुटी है।



Post a Comment

Previous Post Next Post