एक माह से लापता युवक की परिवार ने जताई हत्या की आशंका
करहाँ (मऊ) : रानीपुर थाना क्षेत्र के दरौरा गांव निवासी एक युवक के लापता हुए एक माह हो गया परंतु गुमशुदगी की सूचना दर्ज कराने के बावजूद उसका कोई पता नहीं चला। लापता युवक के परिवार ने उसकी हत्या की आशंका जताते हुये पुलिस प्रशासन से पता लगाने की गुहार लगाई है।
पिछले जून महीने की दो तारीख को 22 वर्षीय लालबहादुर सरोज गांव के एक युवक के साथ बिना कुछ बताये कहीं चला गया और वापस घर लौटकर नहीं आया। गांव-परिवार के लोंगो ने खोजने का बहुत प्रयास किया परंतु उन्हें असफलता हाथ लगी। थक-हार कर 11 जून को संबंधित थाने में गुमशुदगी की सूचना दर्ज कराई। दो जुलाई को एक माह के बाद भी लापता युवक के नहीं मिलने से गरीब व लाचार माता-पिता व परिवार के लोग रो-रोकर बेहाल हो गये हैं।
माता कमली देवी, पिता हरिनाथ सरोज, भाई बहादुर सरोज, बहन रीना एवं रिंकी ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस प्रशासन से खोजने की अपील की है। कहा कि जिंदा या मुर्दा कुछ भी पता लग जाता तो सन्तोष कर लेता। ऐसी जिंदगी काटनी अब बहुत दूभर हो रही है। ग्रामवासियों में भी युवक के लापता होने से दुख व रोष है। पता बताने वाले को पांच हजार रुपये इनाम देने की घोषणा भी की गई है।
Post a Comment