ॐ नमः शिवाय.. नवनिर्मित शिव मंदिर, नेवादा-मऊ

ॐ नमः शिवाय.. नवनिर्मित शिव मंदिर, नेवादा-मऊ

करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना तहसील अंतर्गत जिले के लगभग आखिरी छोर पर मुहम्मदाबाद गोहना चिरैयाकोट मार्ग के पश्चिम नेवादा ग्राम में यह नवनिर्मित शिव मंदिर स्थित है। इस गांव में कोई भी देवालय नहीं होने से ग्रामवासियों को किसी अन्य गांव में पूजन-अर्चन के लिए जाना पड़ता था। इसलिए सभी ने सामूहिक सहयोग से मंदिर का निर्माण कराया।

मंदिर का इतिहास: इस गांव में किसी मंदिर के नहीं होने से ग्रामवासी खुद की छवि धूमिल होने को लेकर चिंतित रहते थे। इसके निवारण के लिए सब लोगों ने मिलकर एक शिव मंदिर के निर्माण की योजना बनाई। इसके निर्माण के लिए 27 मई 2019 को भूमि पूजन किया गया तथा इसमें विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा 02 मई 2023 को हुई। इसके लिए गांव निवासी रामअधार यादव ने अपनी जमीन दान की। नेवादा ग्राम प्रधान इंद्रराज यादव, पूर्व ग्राम प्रधान भतड़ी दिवाकर यादव, जितेंद्र यादव, वकील यादव आदि ने सबसे सहयोग राशि इक‌ट्ठा कर मंदिर का निर्माण कराया।

मंदिर की विशेषताः यह मंदिर नेवादा गांव के आग्नेय कोण में स्थित है। इसके निर्माण, मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में क्षेत्र के नगपुर ग्राम में जन्म लेकर आज संपूर्ण विश्व को अपने ज्ञान के आलोक से देदीप्यमान करने वाले शांकर सन्यासी स्वामी ज्ञानानन्द सरस्वती महाराज का मार्ग निर्देशन एवं पावन सानिध्य प्राप्त हुआ। इसकी वजह से इस शिव मंदिर के प्रति लोगों की आस्था और अधिक बलवती हो गई। बहुत कम समय में इस मंदिर की ख्याति दूर-दूर तक फैल चुकी है।

●मेरे पिता रामअधार यादव ने इस मंदिर के निर्माण अपनी जमीन का सर्वप्रथम दान देने का संकल्प पूरा किया। इसमें मंदिर निर्माण करके मुझे सर्वसम्मत से पांच दिन के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव यज्ञ का मुख्य जजमान बनाया गया। जिसे मैंने सपत्नीक श्रद्धापूर्वक पूरा किया। तबसे लेकर अब तक नियमित मंदिर की साफ-सफाई, पूजन-अर्चन एवं भोग-आरती कर रहा हूं।

◆वकील यादव, पुजारी, नेवादा-मऊ

●इस मंदिर के बनने से मेरे गांव से एक काला धब्बा मिट गया। कोई देवालय नहीं होने से हमारे गांव की छवि समाज में अच्छी नहीं मानी जाती रही है। जिसको लेकर हम सबके मन में कष्ट रहता था। इसके बन जाने से अब सभी ग्रामवासी खुश हैं। यहां पूजन-अर्चन से सबके अंदर श्रद्धा-भक्ति और आध्यात्मिकता का भाव प्रबल हो रहा है। महादेव सबका मंगल करें।

◆प्रमोद यादव, शिवभक्त, नेवादा-मऊ

Post a Comment

Previous Post Next Post