मुहम्मदाबाद गोहना रेलवे स्टेशन से रवाना हुआ कांवरियों का जत्था

मुहम्मदाबाद गोहना रेलवे स्टेशन से रवाना हुआ कांवरियों का जत्था

करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना कस्बे व करहाँ परिक्षेत्र के टड़वा चौबेपुर निवासी कांवरियों का जत्था गुरुवार को रेलवे स्टेशन से बाबा धाम जाने के लिए रवाना हुआ। गेरुवा वस्त्र धारण किये हुये एक नन्ही बिटिया के साथ उत्साही शिवभक्त युवकों का यह समूह हर-हर महादेव एवं बोलबम के जयघोष के साथ ट्रेन द्वारा प्रस्थान किये।

बता दें कि इस क्षेत्र से देवघर जाने वाला प्रत्येक समूह मठ गुरादरी धाम जरूर पहुंचता है। यह सारे शिवभक्त भी घर से सुबह धाम पर पहुंचकर स्नान किये एवं बाबा घनश्याम साहब का दर्शन-पूजन किया। बाबा धाम रवाना होने वाले टड़वा चौबेपुर व मुहम्मदाबाद गोहना कस्बा निवासी अंगद चौहान, नरेश चौहान, करीना कुमारी, वीरेंद्र कुमार, रमेश चौहान, श्रवण कुमार चौहान ने बताया कि बाबा के जलाभिषेक के उपरांत पुनः धाम पर लौटेंगे और कथा सुनकर भंडारे का आयोजन करेंगे।



Post a Comment

Previous Post Next Post