करहाँ (मऊ) : दैनिक जागरण मऊ द्वारा 24 जुलाई दिन बुधवार को शहर के पालिका कम्युनिटी हॉल में जिले भर के विभिन्न स्कूलों व विभिन्न बोर्डो के मेधावी विद्यार्थियों की प्रतिभा को सलाम करते हुए सम्मानित किया गया। समारोह का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यूपी कॉलेज वाराणसी के प्राचार्य व संयुक्त प्रशासक प्रोफेसर धर्मेन्द्र कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथिगण एसपी इलामारन जी, एडीएम सत्यप्रिय सिंह, ब्रिगेडियर पीएन सिंह, सुरहुरपुर सैक्रेड हर्ट स्कूल के प्रबंधक हरिकृष्ण बरनवाल, प्रकाश ट्रामा सेंटर व मेडिकल कॉलेज के संचालक डॉक्टर मनीष कुमार राय व प्रसिद्ध व्यवसायी मोईजुद्दीन हाशमी आदि ने सरस्वती माता व जागरण के संस्थापक स्वर्गीय नरेंद्र मोहन जी के चित्र पर पुष्पार्चन कर दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
उक्त गणमान्य आगत अतिथियों ने मेधावी व टॉपर छात्रों सहित उनके प्रबंधक व शिक्षकों को प्रमाण पत्र व स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया एवं अपने उद्बोधन से इन्हें अभिप्रेरणा दी।
अतिथियों का स्वागत शेषनाथ गुप्ता, जयप्रकाश निषाद, कल्याण सिंह, रामनरेश पांडेय, हरिओम राय, सत्यगोपाल सिंह अप्पू, चंदन त्रिपुरारी आदि ने किया। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन दैनिक जागरण के करहाँ प्रतिनिधि तारकेश्वर सिंह अजीत ने तो धन्यवाद ज्ञापन प्रभारी जेपी निषाद ने किया।
इस प्रतिभा सम्मान समारोह के कुशल मंच संचालन से बेहद प्रभावित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यूपी कॉलेज वाराणसी के प्राचार्य प्रोफेसर धर्मेन्द्र कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथिगण एसपी इलामारन जी, एडीएम सत्यप्रिय सिंह, ब्रिगेडियर पीएन सिंह, सुरहुरपुर सैक्रेड हर्ट स्कूल के प्रबंधक हरिकृष्ण बरनवाल, प्रकाश ट्रामा सेंटर व मेडिकल कॉलेज के संचालक डॉक्टर मनीष कुमार राय व व्यवसायी मोइजुद्दीन हाशमी आदि ने संचालक तारकेश्वर सिंह अजीत को बुके भेंट कर विशेष रूप से स्वागत किया एवं आशीर्वाद प्रदान किया।
Post a Comment