नवनिर्वाचित सांसद राजीव राय ने विभिन्न स्थानों पर किया पौधरोपण
◆पीडीए के तहत पौधरोपण की चलाई जा रही मुहिम
◆राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिवस पर एक सप्ताह का अभियान
●करहाँ (मऊ) : सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिवस पर पार्टी के निर्देशों के क्रम में पीडीए के तहत चलाये जा रहे साप्ताहिक अभियान में गुरुवार को घोसी लोकसभा के सांसद राजीव राय के द्वारा विभिन्न स्थानों पर पौधरोपण किया गया। बताया कि इस मुहिम के अंतर्गत पूरे उत्तर प्रदेश में पौधरोपण की मुहिम चलाई जा रही है।
पार्टी के विभिन्न नेताओं, कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों संग नवनिर्वाचित सांसद राजीव राय ने मुहम्मदाबाद गोहना विधानसभा के जमुई, शमशाबाद, नगपुर, करमी, रायपुर पलिया, छपरा, अमिरहा आदि गाँवों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं सेक्टर प्रमुखों के नेतृत्व में विभिन्न किस्म के पौधों का रोपण किया। शमशाबाद स्थित बाबा बीरमाधव दास की सुप्रसिद्ध प्राचीन कुटी पर करहाँ जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रवि पासी व जमुई में सेक्टर प्रमुख रामानंद यादव के नेतृत्व में पौधे लगाये गये। सांसद ने सबसे पहले शमशाबाद की प्राचीन व सुप्रसिद्ध कुटी पर बाबा बीरमाधव दास की समाधि सहित हनुमान मंदिर पर मत्था टेका। इस बीच कुटी समिति के द्वारा सुंदरीकरण के अनुरोध पर सांसद निधि निर्गत होते ही संज्ञान लेने की बात कही।
इस अवसर पर राजीव राय ने कहा कि वृक्ष धरा की धरोहर हैं। हमें अपने जीवन व प्रकृति को सन्तुलित रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए। पार्टी द्वारा सप्ताह भर चलने वाले अभियान में हजारों पौधे लगाये एवं उनकी सुरक्षा का पूरा प्रयास किया जायेगा। सांसद ने पार्टी कार्यकर्ताओं से लगाये गये पौधों को संरक्षित व संवर्धित रखने की अपील किया।
नवनिर्वाचित सांसद के साथ इस अवसर पर सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मप्रकाश यादव, मुहम्मदाबाद गोहना के पूर्व विधायक बैजनाथ पासवान, वर्तमान विधायक राजेंद्र कुमार, विधानसभा अध्यक्ष अम्मान अहमद, पूर्व ब्लाक प्रमुख राम प्रकाश यादव, मुन्ना यादव, अजीत पांडेय, अमिरुल्लाह खां, अब्दुल कादिर उर्फ जिलानी, खरचू यादव, दिनेश सरोज, राजा यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता व समर्थक उपस्थित रहे।
Post a Comment