वर्ल्ड यूथ स्किल्स डे पर इनरव्हील क्लब ने बच्चों में वितरित किया किट
(मऊ) : विश्व युवा कौशल दिवस अर्थात वर्ल्ड यूथ स्किल्स डे हर साल 15 जुलाई को मनाया जाता है। यह दिन युवाओं को उन कौशलों से लैस करने के महत्व को दर्शाता है, जो उन्हें रोजगार, उद्यमिता और सतत विकास के लिए जरूरी हैं। साथ ही इसका उद्देश्य युवाओं को स्किल डेवलपमेंट के लिए प्रेरित करना भी है।
उक्त बातें आज इनरव्हील क्लब मऊ की अध्यक्ष मीना श्रीवास्तव ने मुगलपुरा स्थित एक सिलाई-कढ़ाई व पेंटिंग केंद्र पर छात्राओं को सिलाई किट और मेंहदी के कोन आदि वितरित करते हुए कहीं।
आगे उन्होंने कहा कि सिलाई किट और मेंहदी कोन वितरित करने का मकसद बच्चों को सिलाई सिखाकर उनके स्किल को डेवलेप करना है। इससे लड़कियां अपने हुनर को पहचान सकें और अच्छी मेहनत कर खुद कमा सकें। सामाजिक सेवा में तत्पर रहने वाली इनरव्हील क्लब हमेशा समाज के सभी तबके की मदद के लिए तैयार रहती है।
इस अवसर पर उन्होंने बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु मिष्ठान और फल भी वितरित किए। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से ज्योति सिंह, रितु अग्रवाल, डॉ. सुधा त्रिपाठी, सोनी गुप्ता, कीर्ति अग्रवाल, शिवा अग्रवाल, डॉ शाहनवाज़ प्रधानाध्यापक माध्यमिक विद्यालय मुगलपुरा, जावेद अख्तर, शशिकला चौबे आदि उपस्थित रहीं।
Post a Comment