Top News

जाँच टीम द्वारा रंगीन कचरी व मैदा के लिए गये नमूने, 110 किलो खाद्य सामग्री सीज

जाँच टीम द्वारा रंगीन कचरी व मैदा के लिए गये नमूने, 110 किलो खाद्य सामग्री सीज

करहां (मऊ) : खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की तरफ से करहां में सायंकाल एक प्रतिष्ठान पर छापा डाला गया। यहां से रंगीन कचरी व मैदा के नमूने एकत्रित कर जांच हेतु भेजे गये। साथ ही 110 किलोग्राम खाद्य सामग्रियों को सीज कर दिया गया।

सहायक आयुक्त खाद्य द्बितीय सुरेश मिश्रा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी डाक्टर रीता व सत्यराम, अजीत त्रिपाठी व विजय प्रकाश ने पुलिस टीम के साथ मिलकर एस.के. ट्रेडर्स रसूलपुर करहां में छापेमारी की। प्रोपराइटर सूरज कुमार मौके पर अनुपस्थित पाया गया। इस दौरान एस.के. ट्रेडर्स करहां से मैदा व रंगीन कचरी का नमूना नियमानुसार जांच हेतु भेजा गया। इस बीच बाजार के अन्य दुकानदारों में हड़कंप मच गया और धड़ाधड़ दुकाने बंद हो गईं।



Post a Comment

Previous Post Next Post