Top News

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भुजहीं में रोजगार मेला सोमवार को

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भुजहीं में रोजगार मेला सोमवार को

करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना ब्लाक के भुजहीं स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में सोमवार को एक विशाल रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। इसमें गुजरात व पंजाब राज्य की दो कंपनियों द्वारा सक्षम युवकों का चयन किया जायेगा। यह जानकारी  वहां के प्रधानाचार्य अरुण यादव ने दी है।

रोजगार मेले में सुजुकी मोटर हंसलपुर गुजरात व अरिहंत स्पिनिंग मिल्स मालेरकोटला पंजाब के द्वारा पात्र अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। यह रोजगार मेला सोमवार प्रातः 09 बजे से शुरु हो जायेगा। इसमें 18 से 28 वर्ष के अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। प्रधानाचार्य अरुण यादव ने बताया कि इस रोजगार मेले का उद्देश्य तकनीकी और गैर तकनीकी अभ्यर्थियों को रोजगार का अवसर प्रदान करना है। इसमें भाग लेने वाले सभी अभ्यर्थी अपनी शैक्षणिक योग्यता के प्रमाणपत्र व बायोडाटा साथ लेकर आयेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post