अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर विविध कार्यक्रमों की रही धूम
करहां (मऊ) : अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर स्थानीय तहसील के माहपुर, शमशाबाद व सुल्तानीपुर में शनिवार को विविध कार्यक्रम आयोजित किये गये। शमशाबाद स्थित आरएएफ महिला पीजी कॉलेज में जहाँ छात्राओं ने दहेज व नशामुक्त भारत की शपथ ग्रहण की। वहीं माहपुर स्थित कम्पोजिट विद्यालय में 36 महिला अभिभावकों को 'मोस्ट केयरिंग मदर अवार्ड' से सम्मानित किया गया। सुल्तानीपुर स्थित पीएमश्री विद्यालय में विद्यालय परिवार एवं रोटरी क्लब के तत्वाधान में छात्र-छात्राओं की विविध प्रतियोगिता कराकर उन्हें पुरस्कृत किया गया।
आरएएफ महिला पीजी कॉलेज में महाराजा सुहेलदेव विश्व विद्यालय के निर्देश पर छात्राओं को नशामुक्त व दहेज मुक्त भारत की शपथ दिलाई गई। कम्पोजिट विद्यालय माहपुर में गुड़िया देवी, बेगम, नाजरीन, अनिता देवी, पूनम, नसीबुन, हेना, सविता, सरिता, करिश्मा, यासमीन सहित 36 महिला अभिभावकों को बच्चों की अच्छी देखरेख के लिए सम्मानित किया गया।
साथ ही कक्षा 8 की 4 छात्राओं ने आगे चलकर डॉक्टर बनने का संकल्प लिया। सुलतानीपुर में कबड्डी व पेंटिंग आदि प्रतियोगिता कराकर प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्रदान किये गये।
इस अवसर पर रामाश्रय सिंह, आरडी चौहान, प्रेमशंकर तिवारी, राजीव मौर्य, शिवशंकर राम, ऋचा सोनी, आकाश जायसवाल, विजयनारायन यादव, शाहिद जमाल, रामा राम, प्रियंका राय सहित सैकड़ों विद्यार्थी व अभिभावकगण मौजूद रहे।
Post a Comment