सौसरवां में विद्युत केबल हिट होने से पेड़ो में लगी भयंकर आग
करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक के सौसरवां हरिजन बस्ती के पास करहाँ विद्युत उपकेंद्र के द्वारा लगाये गये केबल में हीटिंग होने से पिघलकर आग लग गयी। इससे यह आग आस-पास के ताड़ के पेड़ों में भयंकर रूप से फैल गयी।
ग्रामीणों के मुताबिक तीसरी बार इस तरह का वाकया हुआ है। उन्होंने सूचना देकर विद्युत आपूर्ति बंद करवाई और आग पर काबू पाने का प्रयास किया।
Post a Comment