पत्नी जो गुजारा भत्ता न देने पर जमीन की गई कुर्क, होगी नीलामी
करहाँ, मु.बाद गोहना, (मऊ) स्थानीय तहसील व चिरैयाकोट थानांतर्गत मोहरबापुर गाँव में शिवकुमार गुप्त की जमीन पत्नी को गुजारा भत्ता ने देने के कारण न्यायालय के आदेश पर कुर्क कर दिया गया। उपजिलाधिकारी के निर्देश पर पहुँचे लेखपाल व संग्रह अमीन द्वारा वृहस्पतिवार को कुर्की की कार्यवाही की गई।
बता दें कि परिवार न्यायालय के आदेश पर शिवकुमार गुप्त पुत्र स्वर्गीय सीताराम को अपनी पत्नी को 156000.00 भरण पोषण की राशि अदा करना बाकी है। घर छोड़कर फरार होने के कारण परिवार न्यायालय मऊ कोर्ट संख्या एक के प्रधान न्यायधीश द्वारा आरसी जारी की गई। इसकी वसूली हेतु कुर्की के लिए निर्देश दिया था। भरण पोषण मद के उक्त बकायेदार की गाटा संख्या 79 रकबा 0.1500 की चौथाई हिस्सेदारी की भूमि कुर्क की गई। लेखपाल जितेन्द्र धर द्विवेदी, संग्रह अमीन राम सिंगार सिंह, राजेश कुमार सिंह एवं जयप्रकाश सिंह ने मुनादी व झंडी लगाकर गांव वालों के सामने जमीन कुर्क किया। बताया कि निकट भविष्य में इसकी नीलामी कर बकाये की राशि जमा की जायेगी।
Post a Comment