भैंसही नदी का कायाकल्प प्रारम्भ, बनेगी सदानीरा

भैंसही नदी का कायाकल्प प्रारम्भ, बनेगी सदानीरा

करहां (मऊ) : जनपद में प्रवाहित होने वाली भैंसही नदी जल्द ह ही सदानीरा होगी। शुक्रवार को जीर्णोद्धार कार्य का शुभारंभ विकास खंड रानीपुर के ग्राम पंचायत रसूलपुर में प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री व विधान परिषद सदस्य यशवंत सिंह, सीडीओ प्रशांत नागर एवं लगभग 5000 लोगों द्वारा श्रमदान कर किया गया। लगातार तीन महीने तक इसका कार्य किया जाएगा। साथ ही नदी के दोनों तरफ पौधारोपण भी किया जाएगा।

भैंसही नदी आजमगढ़ जनपद के गंभीरवन ताल से निकली है। यह जनपद के 31 ग्राम पंचायतों से होकर गुजरती है। जनपद में इस नदी की कुल लंबाई 42 किलोमीटर है। यह नदी आजमगढ़ से जनपद में भतड़ी-चकभतड़ी गांव से प्रवेश करती है तथा विकास खंड परदहां के ग्राम पंचायत रकौली से जनपद गाजीपुर में प्रवेश करती है। जिला प्रशासन भैंसही नदी के जीर्णोद्धार के लिए कृत संकल्पित है। इस नदी के जीर्णोद्धार कार्य में लगभग 03 महीने का समय लगेगा। भैंसही नदी का जीर्णोद्धार कार्य मनरेगा से किया जाएगा।

इस दौरान पूर्व एमएलसी यशवंत सिंह ने कहा कि पहले के जमाने में गांव एवं आस-पास के पोखरी, तालाब एवं सड़‌कों का निर्माण श्रमदान के माध्यम से ही लोग कर लेते थे। भैंसही नदी के जीर्णोद्धार में भी लोगों को अधिक से अधिक श्रमदान कर इसके जीर्णोद्धार में सहयोग करना चाहिए। ताकि भैंसही नदी में भी बारहों मास जल प्रवाहित हो सके। उन्होंने भैंसही नदी के जीर्णोद्धार कार्य के लिए जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि इसके जीर्णोद्धार से जल संचयन के साथ ही साथ आसपास के क्षेत्र में पानी के स्तर में भी वृद्धि होगी।

मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर ने कहा कि जनपद की मृतप्राय इस नदी के जीर्णोद्धार के लिए प्रशासन की तरफ से तैयारियां कर ली गई हैं। जीर्णोद्धार कार्य के उपरांत नदी के दोनों तरफ वृहद पौधारोपण का भी कार्य किया जाएगा। विकास खंड जहानागंज के ब्लाक प्रमुख रमेश कन्नौजिया, रानीपुर की सोनी राज, पूर्व प्रमुख अरुण सिंह, उदयशंकर चौरसिया, डीपीओ अजीत सिंह, डीसी मनरेगा उपेंद्र पाठक आदि उपास्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post