साइबर क्राइम और सुरक्षा पर कार्यशाला में छात्रों को किया जागरूक

साइबर क्राइम और सुरक्षा पर कार्यशाला में छात्रों को किया जागरूक


मऊ। डीएवी इंटर कॉलेज में आज इन्हरवील क्लब मऊ के तत्वावधान में साइबर क्राइम और सुरक्षा पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को साइबर क्राइम के खिलाफ जागरूक करना और सुरक्षित डिजिटल वातावरण के बारे में बताना था। इस अवसर पर साइबर क्राइम थाने से उपस्थित योगेश यादव व शैलेन्द्र कन्नौजिया ने छात्रों को साइबर क्राइम के विभिन्न प्रकारों और सुरक्षा के तरीकों के बारे में जानकारी दी। 


साइबर क्राइम के अध्ययन के तहत छात्र-छात्राओं को विभिन्न साइबर अपराधों की पहचान करने के लिए कैसे तैयार रहना चाहिए और उनकी जागरूकता बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की गई। सोशल मीडिया और अनजाने लिंक पर क्लिक करने से हो रहे फ्राड के बारे में विस्तार से बताया गया। किसी प्रकार का आनलाईन फ्राड हो जाने पर चौबीस घंटे के अन्दर 1930 पर या साइबर क्राइम की वेबसाइट पर सूचना देने की बात कही गई। 


डीएवी स्कूल के प्रधानाचार्य देवभाष्कर तिवारी ने सभी आगन्तुकों का आभार व धन्यवाद दिया। इस अवसर पर इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष मीना लाल, सचिव ज्योति सिंह, वरिष्ठ सदस्य मीना अग्रवाल, अंजुला द्विवेदी, आईएसओ रितु अग्रवाल, डॉ सुधा त्रिपाठी, सोनी गुप्ता, शिल्पी अग्रवाल, शिवा अग्रवाल, क्राइम ब्रांच से अनुप यादव आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post