दो बाइकों की टक्कर में दो युवक बुरी तरह घायल, रेफर
करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली अंतर्गत सुरहुरपुर गाँव के चिरैयाकोट मार्ग पर दो बाइकों की टक्कर में दो युवक बुरी तरह से घायल हो गए। उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से मुहम्मदाबाद गोहना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेंजा गया, जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद आजमगढ़ पीजीआई के लिए रेफर कर दिया। दोनों युवक हेलमेट नहीं पहने थे।
मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली थाना क्षेत्र के सुरहुरपुर गाँव निवासी दिनेश चौहान पुत्र चंद्रबली चौहान उम्र 27 वर्ष गुरुवार की देर शाम को अपनी बाइक से करहाँ की तरफ जा रहा था। उसी समय विपरीत दिशा से मनीष पुत्र अजीत उम्र 26 वर्ष निवासी बरडीहा भी अपनी बाइक से मुहम्मदाबाद गोहना की तरफ आ रहा था, कि उक्त स्थान के पास दोनों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई; जिससे कि दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और लहू लूहान होकर सड़क के किनारे गिर पड़े। वहां मौजूद आसपास के लोगों ने उन्हें आनन-फानन में सीएचसी पहुंचाया, जहां हालत गंभीर देखकर डॉक्टर ने प्रथम उपचार के बाद आजमगढ़ के लिए रेफर कर दिया।
Post a Comment