जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 29 पुरातन छात्रों को किया सम्मानित
◆पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय सुल्तानीपुर में सम्पन्न हुआ शिक्षक, अभिभावक, प्रबंध समिति व पुरातन छात्र परिषद सम्मेलन
◆79 पुरातन छात्रों के नाम लिखे भित्ति का किया लोकार्पण
करहाँ (मऊ) : शिक्षा क्षेत्र रानीपुर के पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय सुल्तानीपुर में बुधवार को शिक्षक, अभिभावक, प्रबंध समिति व पुरातन छात्र परिषद का एक बड़ा सम्मेलन आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार उपाध्याय व विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने विद्यालय के 29 पुरातन छात्रों को सम्मानित किया तथा उनसे संवाद किया। विद्यालय में हमेशा सहयोग करने वाले रोटरी क्लब मऊ के सदस्यों को भी उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। साथ ही विद्यालय पर 79 पुरातन छात्रों के नाम लिखे भित्ति का लोकार्पण किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण, पूजन-अर्चन व दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।
छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गान, देशभक्ति नृत्य व डांडिया नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियों से लोंगो को देर तक ताली बजाने को मजबूर कर दिया।
विद्यालय के शिक्षकों ने आगत अतिथियों को अंगवस्त्र, स्मृतिचिन्ह व माल्यार्पण कर स्वागत किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार उपाध्याय ने कहा कि विद्यालय के विकास के लिए समय-समय पर छात्र, शिक्षक, अभिभावक व पुरातन छात्रों का बैठक आवश्यक है। एक दूसरे के प्रति भावनात्मक लगाव व अनुभव से विद्यालय को आगे ले जाने में मदद मिलेगी। विभिन्न पदों को सुशोभित कर सेवानिवृत्त होने वाले व सेवा दे रहे पुरातन छात्र आज आप सभी बच्चों के उत्साहवर्धन व मार्गदर्शन के लिए आये हैं। कहा कि जिलाधिकारी महोदय के निर्देशन में यह सब कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। प्राथमिक कक्षाओं की पढ़ाई सम्पूर्ण शिक्षा जगत की नींव है। इसी नींव पर माध्यमिक व उच्च शिक्षा की पढ़ाई निर्धारित होती है।
उन्होंने कहा कि वेशभूषा हर क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण है। इसलिए अभिभावक बच्चों के गणवेश पर ध्यान दें। साथ ही बरसात में संचारी रोगों की रोकथाम व बच्चों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने में सचेत रहे। माता-पिता समय-समय पर विद्यालय जरूर आयें और बच्चों के संबंध में पूछताछ अवश्य करें। उनका बैग, कापी व किताब आदि देखा करें। उनके व्यक्तित्व के विकास के लिये अध्यापकों से बातचीत करके समुचित प्रयास करें। उनकी कमी दूर करने के लिए हर संभव मदद करें।
विशिष्ट अतिथि रानीपुर शिक्षा क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने वृक्षारोपण, डीबीटी की धनराशि वितरण, नवोदय में प्रवेश के लिए प्रयास, नवीन नामांकन पर जोर, पारिवारिक सर्वेक्षण व डायरिया नियंत्रण पर प्रकाश डाला। कहा कि प्रबंध समिति शिक्षक व अभिभावक इन उद्देश्यों की पूर्ति में सहयोग करें।
सभा की अध्यक्षता कर रहे पूर्व प्रधानाध्यापक बलदेव राम, पूर्व ग्रामप्रधान व पुरातन छात्र धीरेंद्र सिंह, जयशंकर सिंह, नित्यानंद मिश्र, ओमप्रकाश सिंह, रामबचन, अमरनाथ, मोहन यादव, राजदेव यादव, वर्तमान ग्रामप्रधान रामअधार यादव ने गणमान्य अतिथियों, छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों संग संवाद किया एवं अपने अनुभव साझा किये।
कहा कि इसी विद्यालय की धूल मिट्टी में पढ़कर हम सब सफल हुए हैं। यहां आकर आपको मार्गदर्शन देने एवं आपके सर्वांगीण विकास में मदद करने में हम सभी सदैव तत्पर रहेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय को अत्यंत ही विकसित करने वाले पूर्व प्रधानाध्यापक बलदेव राम ने तो सफल मंच संचालन वर्तमान प्रभारी प्रधानाध्यापक शिवशंकर राम ने किया। शिवशंकर भारती ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के समक्ष विभिन्न शैक्षिक लक्ष्यों को ससमय पूर्ण करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत सचिव राहुल सिंह, व्यायाम शिक्षक विजय नरायन यादव, सतेंद्र कुमार, विजय कुमार मिश्र, अजीत यादव, गोविंद चौहान, सुषमा देवी, चंद्रकला देवी, कुंदन सिंह, पंकज सिंह सहित सैकड़ों छात्र-छात्रायें व अभिभावक उपस्थित रहे।
Post a Comment