मठ गुरादरी धाम से बाबा धाम रवाना हुआ कांवरियों का जत्था

मठ गुरादरी धाम से बाबा धाम रवाना हुआ कांवरियों का जत्था

करहाँ (मऊ) : करहाँ परिक्षेत्र के राजापुर, तिलसवां, ओटनी, कमालुद्दीनपुर, सौसरवां, देवरिया खुर्द व बुजुर्ग आदि गांवों के कांवरियों का एक जत्था बुधवार को बाबा धाम रवाना हुआ। यह शिवभक्त स्वयंभू शिव मंदिर राजापुर, प्राचीन शिव मंदिर देवरिया खुर्द, दुर्गा मंदिर तिलसवां, हनुमान मंदिर देवरिया बुजुर्ग, रामजानकी मंदिर कमालुद्दीनपुर सौसरवां व बाबा घनश्याम साहब मठ गुरादरी धाम का दर्शन-पूजन कर बोल-बम व हर-हर महादेव के जयघोष के साथ देवघर निकले।

शिवभक्तों का यह समूह बाबा बैजनाथ धाम देवघर, बाबा बासुकीनाथ, कोलकाता के ताड़केश्वर महादेव, काली मंदिर की धार्मिक यात्रा पूर्ण करेगा। शिवभक्त आशुतोष पांडेय व दिव्यांशु सिंह दीपक ने बताया कि सावन के पवित्र माह में जलाभिषेक व दर्शन-पूजन के उपरांत वापस आकर हम सभी कथा श्रवण करेंगे एवं एक भव्य भंडारे का आयोजन किया जायेगा। जिसमें सैकड़ो शिवभक्तों को महाप्रसाद ग्रहण कराया जायेगा।

देवघर रवाना होने वाले कांवरियों के इस समूह में अरुण सिंह, संजय सिंह, देवेंद्र प्रताप सिंह, ओमप्रकाश यादव, आशुतोष पांडेय, दिव्यांशु सिंह दीपक, नन्दलाल यादव आदि शामिल रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post