राधा-कृष्ण का रूप धर बेसिक के बच्चों ने मनाया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव


राधा-कृष्ण का रूप धर बेसिक के बच्चों ने मनाया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव


करहाँ (मऊ) : शिक्षा क्षेत्र मुहम्मदाबाद गोहना के विभिन्न परिषदीय विद्यालयों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवकाश के पूर्व शनिवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। इसमें बच्चों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और राधा-कृष्ण का मनोहारी रूप धारण कर विविध रंगारंग झाकियां व नृत्य प्रस्तुत किया। इसके लिये उन्हें विद्यालय द्वारा पुरस्कृत भी किया गया।


प्राथमिक विद्यालय मालव में प्रधानाध्यापक धनंजय सिंह के निर्देशन में बच्चों ने देवकी वासुदेव, राधा-कृष्ण एवं  गोपियों के रूप में झांकी व नृत्य प्रस्तुत कर धूमधाम से श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया। इस अवसर पर सहायक अध्यापक राम केर राम, उमेश भारती, रामकिशोर राम, स्वतंत्र कुमार सिंह मनोज कुमार कुशवाहा विजेंद्र प्रसाद, छठ्ठू प्रसाद गुप्ता, फहद अहमद आदि उपस्थित रहे।


कम्पोजिट विद्यालय माहपुर में सहायक अध्यापक राजीव मौर्य के नेतृत्व में छात्रा दीक्षा, अरशिया, इफा, शिल्पा, शबनम, सानिया, रंजना, कृति व छात्र ओमकार ने वासुदेवजी द्वारा बाल कृष्ण भगवान को जन्म के बाद उफनाई यमुना नदी पार करते हुये दृश्य का मंचन किया। जिसमे शेषनाग द्वारा बारिश से भगवान कृष्ण की सुरक्षा की जा रही है।


साथ ही इस अवसर पर आयोजित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय कृष्ण-राधा बनी छात्राओं सहित वासुदेव बने छात्र को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक प्रेमशंकर तिवारी सहित सहायक अध्यापक रामा राम, अभिषेक सरोज, गौतम विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।






Post a Comment

Previous Post Next Post