एरिया डोमिनेशन के अंतर्गत आरएएफ ने भविष्य की चुनौतियों से निपटने का किया अभ्यास

एरिया डोमिनेशन के अंतर्गत आरएएफ ने भविष्य की चुनौतियों से निपटने का किया अभ्यास

करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना कस्बे में केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा जन सुरक्षा को पहली प्राथमिकता दिये जाने के अंतर्गत शनिवार को सी/101 बटालियन द्रुत कार्य बल आरएएफ प्रयागराज की एक प्लाटून ने भ्रमण किया। स्थानीय कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्रनाथ राय के नेतृत्व में मय फोर्स सी/101 बटालियन रैपिड एक्सन फोर्स की यह प्लाटून सहायक कमांडेंट श्रीराम चन्द्र राम के नेतृत्व में निरीक्षक सूख्खू राम यादव व पूरी टीम के साथ जिले में छः दिवसीय प्रवास के दौरान जिला परिचितीकरण अभ्यास में वर्तमान की कानून व्यवस्था की चुनौतियों को जानने हेतु जनपद के पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर संवेदनशील व अन्य महत्वपूर्ण स्थानों की सूक्ष्म जानकारी प्राप्त की। उपरोक्त परिचितीकरण अभ्यास का पर्यवेक्षण मनोज कुमार गौतम, कमाण्डेंट 101 बटालियन द्वारा प्लाटून के साथ किया गया। इस अवसर  कोतवाली के दर्जनों पुलिस बल के जवान भी चल रहे थे।



Post a Comment

Previous Post Next Post