राज्यस्तरीय कबड्डी के लिये क्षेत्र के तीन खिलाड़ियों के चयन से हर्ष
करहाँ (मऊ) : शिक्षा क्षेत्र मुहम्मदाबाद गोहना के कंपोजिट विद्यालय देवरिया बुज़ुर्ग के तीन खिलाड़ियों का चयन अंडर-14 राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए हो गया है। इनके चयन से उनके विद्यालय सहित पूरे ब्लाक क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। लोग उनके चयन पर बधाई देते हुये राज्यस्तरीय प्रतियोगिता हेतु अग्रिम शुभकामनाएं दे रहे हैं।
बता दें कि आजमगढ़ जनपद के एमपी इंटर कालेज मुबारकपुर में शनिवार को मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में खेलते हुये मऊ की टीम को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। आजमगढ़ की टीम ने मऊ की टीम को 11-09 के अंतर से मात दी। बलिया को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा।
मऊ जिले की टीम में खेल रहे देवरिया बुजुर्ग कंपोजिट विद्यालय के होनहार खिलाड़ी विशाल, बिट्टू यादव व रोहन कन्नौजिया को उनके उत्कृष्ट खेल का प्रतिफल मिला। जब चयनकर्ताओं ने आजमगढ़ मंडल की टीम में उन्हें स्थान देते हुये राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिये उनका चयन कर दिया। एमपी इंटर कालेज के प्रबंधक मोहम्मद शहजाद अहमद व आजमगढ़ मंडल के क्रीड़ा अधिकारी सेराजुद्दीन सिद्दीकी ने खिलाड़ियों को ट्राफी प्रदान कर पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर प्रतियोगिता के समापनकर्ता पूर्व मंत्री व एमएलसी यशवंत सिंह, जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष मास्टर एहसान, व्यायाम शिक्षक विजय कुमार, शिक्षामित्र दीपनारायन सिंह आदि उपस्थित रहे। उक्त तीनों बच्चों के चयन पर खंड शिक्षा अधिकारी मुहम्मदाबाद गोहना श्वेता मौर्या, विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मीना सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष शशिभूषण राय, प्रधानाध्यापक व प्रधानाध्यापिका गण कमला प्रसाद, रामनिवास मौर्य, धनंजय सिंह, प्रतिमा राय, स्वतंत्र कुमार श्रीवास्तव, चंद्रशेखर मौर्य, विजय कुमार सिंह, शिक्षक विजय नारायन यादव आदि ने बधाई दी है।
Post a Comment