चिकित्सक से 10 लाख रूपए रंगदारी मांगने वाले बदमाश की हुई शिनाख्त
◆पूरा मामला सीसीटीवी फुटेज में कैद, जल्द मामले का होगा अनावरण
वलीदपुर (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के करहां बाजार स्थित एक अस्पताल संचालक चिकित्सक से गुरुवार की रात 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले बदमाश की शिनाख्त हो गई है। पूरा घटना क्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। मामले में कोतवाली पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी बदमाश के विरुद्ध कार्रवाई में जुट गई है। उसके संभावित ठिकानों पर पुलिस दबिश दे रही है पुलिस का दावा है कि बहुत जल्द ही बदमाश को पकड़ लिया जाएगा।
करहां निवासी डाक्टर कुंवर अनुराग सिंह का करहां व मुहम्मदाबाद गोहना कस्बा में अस्पताल व जांच केंद्र चलता है। ये पूरे दिन चिकित्सीय कार्य में व्यस्त रहते हैं। गुरुवार की रात डाक्टर अपने मुहम्मदाबाद गोहना सेंटर से घर पहुंचे ही थे कि करीब 07:40 पर एक अज्ञात नंबर 9354600373 से उनके मोबाइल पर फोन करके 10 लाख रुपये आजमगढ़ पहुचाने की बात कही। बात नहीं मानने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी गयी। भयभीत चिकित्सक ने रात 09 बजे के करीब कोतवाली पहुंच बदमाश के द्वारा बताये नाम पंकज बादशाह पता आजमगढ़ के विरुद्ध तहरीर देकर सुरक्षा की गुहार लगाई।
मिली जानकारी व सीसीटीवी फुटेज के अनुसार बाइक से बदमाश करहां अस्पताल पर पहुंचे और अस्पताल के स्टाफ से डाक्टर का नंबर मांगा। कर्मचारी ने रोगी समझकर उसे एक पर्ची पर नंबर दे दिया। अस्पताल के बाहर खड़े होकर एक युवक ने फोन करके रंगदारी मांगी। इसके बाद अपनी बाहर खड़ी की पल्सर बाइक से जहानागंज की तरफ चले गये। यह सारा वाकया अस्पताल के सीसीटीवी कैमरों में रिकार्ड हो गया है।
शुक्रवार सुबह मौके पर कोतवाल मुहम्मदाबाद गोहना रविंद्र नाथ राय मय हमराहियों संग पहुंचे और मौका मुआयना किया तथा सीसीटीवी फुटेज खंगाला। अस्पताल पर सुरक्षा हेतु पुलिस के जवान तैनात कर दिये गये हैं। एसओजी व पुलिस टीम आरोपित की गिरफ्तारी के लिये दबिश दे रही है।
मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र नाथ राय ने बताया कि बाजार स्थित अपस्ताल के संचालक व मुख्य चिकित्सक से अज्ञात बदमाश द्वारा फोन से मांगी गई 10 लाख रुपए की रंगदारी का मामला संज्ञान में हैं। मामले को काफी गंभीरता से लेते हुये बदमाश के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है। बहुत जल्द आरोपी बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ जाएगा।
Post a Comment