अंडरग्राउंड केबल क्षतिग्रस्त होने से 14 घंटे बाधित रही विद्युत आपूर्ति

अंडरग्राउंड केबल क्षतिग्रस्त होने से 14 घंटे बाधित रही विद्युत आपूर्ति

करहां, मऊ। बलिया शाहगंज रेलवे प्रखंड पर मुहम्मदाबाद गोहना के पास अंडरग्राउंड की विद्युत केबल क्षतिग्रस्त होने से करहां परिक्षेत्र की 14 घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रही। इससे जमुई विद्युत उपकेंद्र 33/11 के अंतर्गत पड़ने वाले क्षेत्र के विभिन्न गांवों व मुहल्लों में बुधवार के भोर में 03 बजे से देर शाम 05 बजे तक विद्युत आपूर्ति ठप्प रही। विद्युतकर्मियों ने दिनभर की कड़ी मेहनत के बाद फाल्ट को ठीक कर विद्युत आपूर्ति बहाल करवाई। इस बीच क्षेत्रीय जनता सिचाई न होने, पीने के पानी की कमी, व गर्मी व उमस से हलकान दिखी।

मंगलवार के भोर में करीब 03 बजे 33 हजार की मुख्य विद्युत आपूर्ति मुहम्मदाबाद गोहना कस्बे के निकट रेलवे लाइन के करीब खराब हो गई। बुधवार सुबह से देर शाम तक फाल्ट को खोजकर दुरुस्त किया गया। साथ ही विद्युत लाइन के क्षेत्र में पड़ने वाली पेड़ों की झुकी डालियों को भी मेहनत कर विद्युत कर्मियों ने काट-छांटकर ठीक किया, ताकि भविष्य में फाल्ट की समस्या कम हो। कड़ी मेहनत के बावजूद सायं लगभग 05 बजे जाकर आपूर्ति बहाल हो पाई।

इस उमस भरे मौसम में बेहद घने बसे करहां, जमुई, माहपुर, घुटमा, गद्दोपुर, दरौरा, नगपुर, परवा, शमशाबाद, चकज़ाफ़री, मालव आदि दर्जनों गांवों व मुहल्लों के लोग परेशान रहे। सबसे अधिक परेशानी पीने के पानी की रही। जलजीवन मिशन की माहपुर व करहां की टंकी का पानी समाप्त हो गया। समूचा क्षेत्र हैंडपंप के युग में लौटने को मजबूर दिखा। जहां दोपहर से देर शाम कतारें देखी गयी और लोग दिनभर विद्युत विभाग को कोसते नजर आए। इस संबंध में एसडीओ नीरज कुमार ने बताया कि विद्युत उपकेंद्र जमुई-करहां जाने वाली मेन लाइन की केबल रेलवे क्रासिंग पास भ्रष्ट होने से समस्या आयी थी। इसे खोजकर दुरुस्त कर विद्युत आपूर्ति बहाल की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post