ग्रामीण स्वच्छ भारत मिशन फेज-2 के लिये दिया गया प्रशिक्षण
करहाँ (मऊ) : विकासखंड मुहम्मदाबाद गोहना के विभिन्न गांवो के ग्रामप्रधानों व पंचायत सहायकों को ग्रामीण स्वच्छ भारत मिशन फेज-2 के अन्तर्गत ओ.डी.एफ. प्लस ग्राम तैयार करने हेतु दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत मोहब्बतपुर में की गई। पंचायती राज विभाग द्वारा द्वारा आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर में सैकड़ों प्रशिक्षुओं व ट्रेनरों ने हिस्सा लिया।
बता दें कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में चयनित विकासखंड मुहम्मदाबाद गोहना के ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान, खंड प्रेरक, पंचायत सहायक व सफाई कर्मियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण सोमवार को प्रातः 10 बजे शुरू हुआ। यह कार्यक्रम जनपद पंचायत रिसोर्स सेंटर डी.पी.आर.सी. ग्राम मोहब्बतपुर, जनपद आजमगढ़ में पंचायती राज विभाग द्वारा आयोजित किया गया। इसमें सैकड़ों की संख्या में उपस्थित ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक, सफाई कर्मी व खंड प्रेरको को ठोस व तरल कचरा प्रबंधन तथा स्वच्छ भारत मिशन की तकनीकी जानकारी दी गईं। मंडल प्रेरक राजू पटेल, जिला प्रेरक अंकित सिंह, कंसल्टिंग इंजीनियर चंदन कुमार, मास्टर ट्रेनर नीतीश कुमार तथा ब्लाक प्रेरक मुहम्मदाबाद गोहना मनोज कुमार ने उपस्थित लोगों को प्रशिक्षण दिया।
इस प्रशिक्षण शिविर में अलाउद्दीनपट्टी, चकबरबोझी, सलेमपुर, कमालपुर-पहाड़पुर, खैराबाद, ढोलना, अतरारी, मकरी, देवसीपुर, जमुई, भदया, सहुवारी, फरीदपुर, रामपुर कांधी, हिंडोला, सौसरवां, सैदपुर, हाफिजपुर, नोनियापुर, खड़गिलिया नामक 20 ग्राम पंचायतो में वर्ष 2024-25 में कूड़ा घर का निर्माण कराया जाना है। साथ ही ठोस व तरल कचरा प्रबंधन की व्यवस्था भी की जानी है। इसके लिए पंचायती राज विभाग द्वारा ग्राम पंचायतों के खातों में धनराशि भेजी भी जा रही हैं।
Post a Comment