बेखौफ चोरों ने तीन लाख के गहने व नगदी पर हाथ किया साफ

बेखौफ चोरों ने तीन लाख के गहने व नगदी पर हाथ किया साफ


◆गृहस्वामी व परिवार के सदस्यों को नहीं लगी भनक


◆बिटिया की शादी के लिए रखे थे गहने व नकदी...


●करहाँ (मऊ) : रानीपुर थाने के शमशाबाद गांव के एक घर में रविवार की रात पीछे से छत के सहारे सीढ़ी से उतरकर चोरों ने तीन लाख की नगदी व गहने पर हाथ साफ कर दिया। सुबह जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी गयी और गृहस्वामी ने लिखित तहरीर दी। पुलिस मौका मुआयना कर जांच पड़ताल में जुट गई है।

तहरीर के अनुसार गांव निवासी रामफल यादव घर के अगले हिस्से में टिन शेड में सोये हुये थे। घर के अन्य सदस्य कच्चे मकान में सोये हुये थे। रात में चोरों ने घर के पीछे से छत के सहारे सीढ़ियों से उतरकर घर के अंदर के कमरे में रखे टिन के बक्से से लगभग तीन लाख के गहने व नकदी उड़ा ले गये।

गृहस्वामी रामफल यादव ने पत्रकारों को बताया कि बक्शे में 30,000 नकद व चांदी की एक जोड़ी पायल, एक कमर करधनी, सोने की दो चैन, एक मांगटीका व एक नथिया थी। यह सब बिटिया की शादी के लिये जमा करके रखा गया था। इस घटना से बेटी के हाथ पीले करने के सपने पर कुठाराघात पड़ गया है। यहां तक कि मेरे सिरहाने खूंटी पर टंगे कुर्ते की जेब से भी 1500 रुपये चोर उड़ा ले गये। इस दुस्साहसिक चोरी से घर की महिला सदस्य व बिटिया बेहद सदमे में हैं।



Post a Comment

Previous Post Next Post