छठिहार पर भगवान के स्नान-श्रृंगार, भोग-प्रसाद सहित हुआ भंडारा

छठिहार पर भगवान के स्नान-श्रृंगार, भोग-प्रसाद सहित हुआ भंडारा

करहाँ (मऊ) : करहाँ परिक्षेत्र के लक्ष्मी नारायण क्षीरसागर मंदिर व रामजानकी मंदिर भतड़ी में श्रीकृष्ण भगवान का छठिहार पर्व रविवार की देर रात्रि मनाया गया। इसमें इन मंदिरो पर भगवान के विग्रहों का स्नान-श्रृंगार, भोग-प्रसाद किया गया एवं देर रात तक श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।

लक्ष्मी नारायण मंदिर करहाँ में पुजारी प्रमोद दास व पुरोहित अमित तिवारी ने तो रामजानकी मंदिर भतड़ी में महंत रामकमल दास व पुजारी विजयदास ने भगवान का भव्य श्रृंगार किया। श्रद्धालु महिलाओं ने मंगल सोहर का गान किया। करहां में भक्त गणेश मौर्य के नेतृत्व में ग्रामवासियों के सहयोग व सेवा से भव्य भंडारे का आयोजन हुआ। इसमें सैकड़ो लोंगो ने महाप्रसाद ग्रहण किया।



Post a Comment

Previous Post Next Post