दीक्षांत समारोह में अनुपमा राय व आशुतोष कुमार को मिला गोल्ड मेडल

दीक्षांत समारोह में अनुपमा राय व आशुतोष कुमार को मिला गोल्ड मेडल

करहां, मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना तहसील के दो विद्यार्थियों ने महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह में तहसील का जलवा बिखेरा है। जहां संत गणीनाथ राजकीय पीजी कॉलेज की छात्रा अनुपमा राय ने एमए में यूनिवर्सिटी टॉप कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया है, वहीं बाबा भृगु पीजी कॉलेज पलिया के छात्र आशुतोष कुमार ने बीएड में यूनिवर्सिटी टॉप कर सम्मानित हुए हैं। दोनों के सम्मान पर कॉलेज सहित उनके घर-गांव में खुशी का माहौल है और लोग बधाई दे रहे हैं।

बता दें कि तहसील क्षेत्र के कादीपुर निवासिनी अनुपमा राय पुत्री श्रीप्रकाश राय ने सत्र 2021-23 में एमए अर्थशात्र में 1000 में 695 अंक प्राप्त कर विश्वविद्यालय में पहला स्थान बनाया। वहीं बाबा भृगु पीजी कॉलेज पलिया के छात्र व पड़ोसी जनपद आजमगढ़ के इब्राहिमपुर गांव निवासी आशुतोष कुमार ने सत्र 2022-24 में बीएड परीक्षा में विश्वश्विद्यालय टॉप किया है।

उक्त दोनों की इस खास उपलब्धि पर सोमवार को आयोजित दीक्षांत समारोह में राजपाल आनंदी बेन पटेल व अन्यान्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में असंख्य तालियों की गड़गड़ाहट के मध्य गोल्ड मेडल व प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ। सम्मानित होकर आने पर प्राचार्यद्वय डॉक्टर हूरतलत व डॉक्टर संजय कुमार मिश्रा सहित समस्त स्टाफ व डॉक्टर संपूर्णानंद पाठक, संजय कुमार, प्रतिमा राय, बृजनारायन दूबे, संजय तिवारी, रामविलास दूबे, कुसुम राय, रामदरश यादव, राहुल दूबे, प्रमोद यादव, मुकेश सिंह, रामलाल गौतम, नरसिंह नारायण, अशीत पाठक आदि ने बधाई दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post