चौहान समाज ने पृथ्वीराज चौहान की स्मृति में मनाया शौर्य दिवस
करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना कस्बे के मोहल्ला जमालपुर चौहान बस्ती में चौहान समाज के द्वारा मंगलवार को सम्राट पृथ्वीराज चौहान की स्मृति में पूरे उत्साह के साथ शौर्य दिवस मनाया गया। इस मौके पर उपस्थित लोंगो ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इज़हार किया और महाराजा पृथ्वीराज चौहान के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पलकधारी चौहान ने धर्म, प्रणय, मित्रता एवं बहादुरी के गुणों से ओतप्रोत पृथ्वीराज के जीवन से समाज को प्रेरणा लेने को कहा। बताया कि हमारे समाज को अपने गौरवशाली अतीत का स्मरण कर अपने परिश्रम, पुरुषार्थ व शिक्षा प्राप्ति से आगे बढ़ना है। किसी भी परिस्थिति से विचलित न होते हुये पृथ्वीराज के वंशज आगे बढ़े। कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहन चौहान ने तो संचालन रामसरन चौहान ने किया।
इस अवसर पर फूलचंद चौहान, गणेश चौहान, चंद्रभूषण चौहान, आकाश चौहान, अखिलेश चौहान, पिंटू चौहान, टाइगर चौहान, सर्वजीत, अनुराग चौहान आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment