विद्यालय से इन्वर्टर, बैटरी व सोलर चोरी, केस दर्ज

विद्यालय से इन्वर्टर, बैटरी व सोलर चोरी, केस दर्ज


करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के भातकोल धौरहरा के कुकड़ीपुर मौजा स्थित एक निजी विद्यालय के कमरे का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा उसमें रखा इनवर्टर, बैट्री  व सोलर आदि चुरा लिया गया। घटना की जानकारी प्रबंधक को दूसरे दिन स्कूल पहुंचने पर हुई। इस संबंध में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

घटना 17 सितंबर की है जब कुकडीपुर गांव स्थित बालचंद प्राथमिक पब्लिक स्कूल का विगत 16 सितंबर को शिक्षण कार्य बंद होने के बाद सभी शिक्षक घर चले गए। इस बीच दूसरे दिन स्कूल खुलने पर कमरे का ताला टूटा मिला। इसमें रखे इनवर्टर, बैट्री व सोलर आदि चुरा लिया गया था। इस संबंध में विद्यालय के प्रबंधक भातकोल धौरहरा गांव निवासी उमाशंकर प्रजापति ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post