सोमवती अमावस्या पर महिलाओं ने किया पीपल वृक्ष का पूजन

सोमवती अमावस्या पर महिलाओं ने किया पीपल वृक्ष का पूजन

करहाँ (मऊ) : करहाँ परिक्षेत्र के विभिन्न मंदिरों, स्थानों एवं गांवो में सोमवती अमावस्या का पर्व श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इसमें महिलाओं ने शिवजी, लक्ष्मीजी, विष्णुजी, चंद्रमाजी व पीपल देवता का पूजन-अर्चन किया एवं विभिन्न वस्तुओं का दान दिया। इच्छित मनोकामना पूर्ति हेतु पीपल वृक्ष की 108 परिक्रमा कर महिलाओं ने पीला धागा बांधा।

बता दें कि भाद्रकृष्ण सोमवारी अमावस्या तिथि को महत्वपूर्ण माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अमावस्या तिथि पर भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करने से साधक को पितृ दोष से मुक्ति मिलती है। साथ ही घर में सुख समृद्धि और खुशहाली का आगमन होता है। अपने जीवन साथी की मंगल कामना के लिए भी यह व्रत महत्वपूर्ण माना जाता है। इसी क्रम में क्षेत्र की महिलाओं का जमावड़ा मठ गुरादरी धाम, लक्ष्मी नारायण मंदिर करहां, रामजानकी मंदिर सौसरवां, नगपुर व भतड़ी, शिव मंदिर शमशाबाद, देवरिया व हिंडोला सहित अनेक गांवो के पीपल वृक्ष तले रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post