शादीशुदा युवती का फोटो सोशल मिडीया पर डाला, केस दर्ज

शादीशुदा युवती का फोटो सोशल मिडीया पर डाला, केस दर्ज

करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की शादीशुदा युवती के साथ मोबाइल फोन पर गांवनिवासी एक युवक द्वारा गाली-गलौज करने एवं मना करने पर उसका फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित युवती ने युवक के विरुद्ध केस दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई है।

रविवार को दर्ज प्राथमिकी के अनुसार गांव निवासी अंगद चौहान शादीशुदा युवती को पिछले सोमवार व मंगलवार को मोबाइल फोन पर गाली-गुप्ता देने लगा। ऐसा करने से मना करने पर युवती का फोटो इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया। इस बाबत पूछने पर पुनः गाली-गुप्ता व जान से मारने की धमकी देने लगा। पीड़िता ने कोतवाली में युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्यवाही की मांग किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post