सामाजिक व विराट व्यक्तित्व की स्वामिनी थी दादीजी : रवि चौरसिया, करहां
करहां (मऊ) : मेरी पूजनीया दादीजी स्वर्गीय श्यामदुलारी देवी योग्य गृहणी, प्रतिष्ठित स्वास्थ्य सेविका, कुशल परिवार संचालक सहित सामाजिक सूझबूझ रखने वाली विराट व्यक्तित्व की स्वामिनी थी। मुहम्मदाबाद गोहना विकास खंड अंतर्गत गांव की सदस्य क्षेत्र पंचायत भी रहीं। सामाजिक रुप से बेहद सक्रिय रहते हुए 05 नवंबर 2012 को उनका दुःखद देहांत हो गया। उनके अंदर माता के ममत्व के साथ पिता की भाँति अनुशासन के भी गुण थे।
आज हमारा परिवार जिस स्तर पर है उसमें दादीजी का सबसे बड़ा योगदान है। आज भी हम सभी उन्हीं की कृपा और आशीर्वाद पर आगे बढ़ रहे हैं। पितृपक्ष के अवसर पर सम्पूर्ण कृतज्ञ परिवार की तरफ से दादीजी की पुण्यस्मृतियों को प्रणाम करते हैं। भगवान श्रीहरि उन्हें अपने चरणों में सदा बनाये रखें एवं हम सबको उनका अविरल आशीष मिलता रहे।
◆रवि चौरसिया, दरौरा, करहां, जिला मऊ
Post a Comment