मऊ। जिले के प्रगतिशील किसानों ने दिन मंगलवार दोपहर जिलाधिकारी के नाम का पत्रक कलेक्ट्रेट में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को देकर जिले में वितिय वर्ष 2024-25 में धान की खरीद के लिए निर्धारित 21 कुंतल प्रति हेक्टेयर मानक को बढाने की मांग की है। जबकि गत वर्ष धान की खरीद का मानक 29 कुंतल प्रति हेक्टेयर था।
बताया गया कि इस जिले में भीषण सूखा के बाद भी किसान अथक परिश्रम करके धान की फसल तैयार कर रहा है। जिले में किसान गोष्ठी और सरकार की किसानों के हित में कई योजनाओं के कारण किसान अपना उत्पादन बढ़ाने के लिए उन्नतशील बीज, खाद तथा खरपतवार नाशक दवाई का प्रयोग कर अधिक पैदावार के लिए खेतों में इस सूखे में दिन-रात काम कर रहा है।जिले में कई वर्षो से सरकारी निर्धारित केन्द्रों पर एम.टी. 7029 (नाटी मनसूरिया) किस्म के धान की खरीद होती है। जबकि इसी धान में सबसे ज्यादा चावल निकलता है। इस एमटी 7029 धान का उत्पादन दर 60 कुंतल प्रति हेक्टेयर होता है। जो 21 कुंतल प्रति हेक्टेयर मानक निर्धारित है। यह किसानों के हित में नहीं है। इस प्रकार यह किसानों के साथ अन्याय है।
पत्रक देकर किसानों ने इस मानक को किसानों के हित में बढाने की मांग की है। पत्रक के समय जिला पंचायत पूर्व अध्यक्ष राकेश सिंह, लोकदल प्रदेश महासचिव देव प्रकाश राय, जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह, नरेंद्र तिवारी, शिव शक्ति सिंह, देवेंद्र सिंह हकारीपुर, उदय प्रताप सिंह, बीर बहादुर सिंह, रामकृत चौहान, सुरेन्द्र यादव, फूल बदन चौहान, सुखारी पाल,भारतेन्द शाही, गोपाल दुबे, राकेशाननद सिंह, कमलेश सिंह, राम निवास सिंह, चनदरमणि, बीर बहादुर राम, कमला सिंह, कमलेश सिंह, सन्तोष यादव, मलिजान, राम अशीष, जकरिया आदि किसान उपस्थित रहे।
Post a Comment