बाल कटाने गये युवक को मारपीट कर किया घायल, केस दर्ज
करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के मीरपुर रहीमाबाद में बाल कटाने गए युवक को तीन लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। युवक की मां ने तहरीर देकर तीन आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक मीरपुर रहीमाबाद गांव निवासी लालती पत्नी हरिश्चंद्र का आरोप है कि उसका पुत्र राहुल 22 सितंबर को दिन में 03 बजे बाल कटाने जा रहा था। इस बीच पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही तीन लोगों ने उसे रोक कर लाठी-डंडा से बुरी तरह मारा पीटा जिससे उसे गंभीर चोटे आई। लालती पत्नी हरिश्चंद्र की तहरीर पर गांव के राकेश यादव, उधम यादव और अजीत यादव के खिलाफ रविवार की देर शाम मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की गई है।
Post a Comment