बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे पिताजी : सतीश सिंह तिलसवां
करहां (मऊ) : मेरे पूज्य पिताजी स्वर्गीय हंसराज सिंह ईमानदार, व्यवहार कुशल व सादा जीवन उच्च विचार के अनुयायी थे। वे पेशे एवं स्वभाव से शिक्षक रहे लेकिन इसके अलावा किसान संघ, सेबी व एनसीसी में भी सक्रिय रहे। उनकी प्रतिभा बहुआयामी थी।
10 नवंबर 2023 को उनका स्वर्गवास हुआ। पिताजी एसकेपी इंटर कालेज आजमगढ़ में गणित के प्रवक्ता रहे। उन्होंने एनसीसी नेशनल कैडेट कार्प्स में भी सेवाए दी। सेवानिवृत्त होने के बाद सेबी जैसी महत्वपूर्ण संस्था में सेवाए दी। बाद में किसान संघ के जिलाध्यक्ष भी रहे। उन्होंने हम सबके अंदर परिवार के महत्व की भावना व पारिवारिक संस्कार भरने का भरपूर प्रयास किया। श्राद्ध की बेला में कोटिशः नमन।।
◆सतीश कुमार सिंह, तिलसवां, राजापुर, मऊ
Post a Comment