जिला क्विज प्रतियोगिता हेतु मुहम्मदाबाद गोहना के 10 विद्यार्थी चयनित

जिला क्विज प्रतियोगिता हेतु मुहम्मदाबाद गोहना के 10 विद्यार्थी चयनित

करहां (मऊ) : राष्ट्रीय अविष्कार योजना अंतर्गत जिला स्तरीय  क्विज प्रतियोगिता के लिए शिक्षा क्षेत्र मुहम्मदाबाद गोहना के 10 विद्यार्थियों के चयन से विभिन्न विद्यालयों में हर्ष का माहौल व्याप है। इन बच्चों ने सोमवार को बीआरसी पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त कर पुरस्कृत हुये। साथ ही उपस्थित लोंगो ने आगे की प्रतियोगिता हेतु उन्हें मार्गदर्शन प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।

बता दें कि ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता में कंपोजिट विद्यालय नगदोपुर की किंजन कुमारी ने 50 में से 46 अंक प्राप्त कर परचम लहराया और पहले स्थान पर रहीं। उच्च प्राथमिक विद्यालय मालव के सनी ने 44 अंक प्राप्त कर दूसरा व अंशू मौर्य ने 42 अंक प्राप्त कर पांचवा स्थान प्राप्त किया। हाफिजपुर कंपोजिट विद्यालय की संजना ने 44 अंक प्राप्त कर तीसरा तो 40 अंक प्राप्त कर संजना ने दसवां स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार भोपतपुर के राजतिलक चौहान, मुहम्मदाबाद भाग-दो के सूर्यांश चौहान व दिशा पटवा तथा बंदीकला के रोशनी व वर्षा कन्नौजिया ने भी प्रथम दस स्थानों में जगह बनाई।

खंड शिक्षा अधिकारी श्वेता मौर्या ने सफल विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र व ट्राफी प्रदान कर पुरस्कृत किया तथा आगे की प्रतियोगिता हेतु शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर राजेश यादव, पवन कुमार गुप्ता, खां नदीम अहमद, प्रवीण सिंह, राजेश कुमार, ओमप्रकाश सिंह आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post