गांधी व शास्त्री जयंती पर हुये विभिन्न कार्यक्रम
करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक के विभिन्न संस्थानों, सरकारी व निजी विद्यालयों में गांधीजी व शास्त्रीजी की जयंती पर विविध कार्यक्रम आयोजित किये गये। जहां एक तरफ झंडारोहण कर प्रभातफेरियां निकाली गई, वहीं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से दोनों महापुरुषों को याद किया गया। साथ ही वक्ताओं ने उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। लोंगो ने दोनों महापुरुषों को नमन कर उनके आदर्शों पर चलने की प्रतिबद्धता दुहरायी।
क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों मालव, सौसरवां, नगरीपार, सुरहुरपुर, शमशाबाद आदि में विविध कार्यक्रमों की धूम रही। प्रभातफेरी, नृत्य नाटिका, भाषण, नाटक मंचन, झंडारोहण, योगा प्रदर्शन कर बच्चों ने तालियां बटोरी। यूनियन बैंक करहां व साधन सहकारी समिति जमुई पर झंडा फहराया गया।
साथ ही किंग्स इडेन इंटरनेशनल स्कूल गालिबपुर, बीएसआरके इंटर कालेज रामनगर, एपीबीपी स्मृति बालिका इंटर कालेज सुरहुरपुर, बाबा बहाल दास इंटर कालेज करहां, एम.शमीम मेमोरियल पब्लिक स्कूल माहपुर, जेके मेमोरियल पब्लिक स्कूल दरौरा, आरएएफ महिला पीजी कालेज शमशाबाद, हरिपालजी स्मारक पीजी व फार्मेसी कालेज दरौरा में भी झण्डारोहण कर गांधी व शास्त्रीजी को याद किया गया। सबने उनके बताये आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।
इस मौके पर डाक्टर प्रवीण मद्धेशिया, विजय सिंह, डाक्टर मोनिका गुप्ता, प्रवीण कुमार राय, अशीत कुमार पाठक, चंद्रशेखर मौर्य, शिवेंद्र किशोर, आरिफ खां, इंद्रदेव सिंह, इंद्रजीत मौर्य, रामाश्रय सिंह, रवि सिंह समेत प्रधानाध्यापक गण धनंजय सिंह, रामनिवास मौर्य, ओमप्रकाश सिंह, स्वतंत्र कुमार श्रीवास्तव, प्रतिमा राय, इंद्रजीत मौर्य आदि मौजूद रहे।
Post a Comment