कैरियर गाइडेंस कार्यशाला से लाभान्वित हुये विद्यार्थी व अभिभावक
करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना के गालिबपुर स्थित किंग्स इडेन इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थी व अभिभावक वृहस्पतिवार को आयोजित कैरियर गाईडेंस कार्यशाला से विशेष रूप से लाभान्वित हुये। जो छात्रों और अभिभावकों को उनके भविष्य निर्धारण के बारे में मूल्यवान जानकारी प्रदान करने के लिये आयोजित थी। विश्व के तमाम नामचीन विश्वविद्यालयों के पेशेवर जानकारों ने छात्रों एवं उनके अभिभावकों को कैरियर गाइडेंस के गुर से परिचित कराया।
बता दें कि उक्त कार्यशाला में भारत और अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों के प्रतिष्ठित पेशेवरों ने भाग लिया। इसमें बेनेट यूनिवर्सिटी, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, पारुल यूनिवर्सिटी, मानव रचना यूनिवर्सिटी और चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी शामिल हैं। कार्यक्रम की शुरुआत किंग्स इडेन इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक डॉ. प्रवीण मद्धेशिया द्वारा अतिथियों के स्वागत के साथ हुई। उन्होंने छात्रों के भविष्य को मार्गदर्शन देने में सहायता करने के लिए उपस्थित सभी विद्वानों के प्रति स्वागत व आभार व्यक्त किया। किंग्स इडेन स्कूल के प्रिंसिपल राजीव थॉमस ने अतिथियों को सम्मानित किया एवं उनके योगदान को मान्यता देते हुए कहा कि यह छात्रों के अकादमिक और पेशेवर विकास में सहायक सिद्ध होगा।
कार्यशाला में कई सत्र चला जिसका उद्देश्य उपस्थित लोगों को प्रेरित और जानकारी से भरपूर करना रहा। पेशेवरों ने करियर गाइडेंस के विभिन्न सत्र में सही पथ चुनने और आज की गतिशील नौकरी बाजार में आवश्यक कौशल को समझने के महत्व पर जोर दिया। इसके अलावा प्रेरणा कक्षाएं भी आयोजित की गईं। इसमें छात्रों को अपने जुनून का पीछा करने और महत्वाकांक्षी लक्ष्यों को निर्धारित करने के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम का एक प्रमुख आकर्षण वह किया-प्रतिक्रिया सत्र था, जिसमें छात्रों और अभिभावकों को पेशेवरों के साथ सीधे संवाद करने का अवसर मिला। इस खुले मंच ने उपस्थित लोगों को उनके व्यक्तिगत आकांक्षाओं के अनुसार संदेह दूर करने और जानकारी प्राप्त करने का अवसर प्रदान किया। किंग्स इडेन स्कूल की उप प्रधानाचार्या स्टीमी मारिस ने कार्यक्रम का समापन सभी प्रतिभागियों और वक्ताओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापन से किया। कहा कि उनके मार्गदर्शन से छात्रों के भविष्य पर पड़े गहरा प्रभाव पड़ेगा। कार्यक्रम के दौरान उत्साह और प्रेरणा का माहौल बना रहा। छात्रों ने भी प्राप्त मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया। इस दौरान डॉक्टर मोनिका गुप्ता ने कहा कि किंग्स इडेन इंटरनेशनल स्कूल विकास और अन्वेषण के वातावरण को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। यह सुनिश्चित करते हुए कि छात्र अपने भविष्य के अकादमिक और पेशेवर सफर को सफलतापूर्वक विकसित करने के लिए पूरी तरह से तैयार हों।
Post a Comment