किंग्स ईडन इंटरनेशनल स्कूल में कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम का हुआ आयोजन
करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना के गालिबपुर स्थित किंग्स ईडन इंटरनेशनल स्कूल में एक प्रेरणादायक कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके माध्यम से छात्रों और अभिभावकों को भविष्य के कैरियर पथों के बारे में मूल्यवान जानकारी प्रदान की गई। इस कार्यक्रम में भारत और अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों के प्रतिष्ठित पेशेवरों ने भाग लिया, जिनमें बेनेट यूनिवर्सिटी, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, पारुल यूनिवर्सिटी, मानव रचना यूनिवर्सिटी और चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के जानकार शामिल रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत किंग्स ईडन इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक डाक्टर प्रवीण मद्धेशिया द्वारा अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत करने के साथ हुई। उन्होंने छात्रों के भविष्य को मार्गदर्शन देने में सहायता प्रदान करने के लिए उपस्थित सभी लोंगो के प्रति आभार व्यक्त किया। इसके बाद किंग्स ईडन स्कूल के प्रिंसिपल राजीव थामस ने अतिथियों को सम्मानित किया एवं आशा व्यक्त किया कि इससे मिलने वाली जानकारी छात्रों के एकेडमिक और पेशेवर विकास में सहायक होगी।
कार्यक्रम में कई सत्र चले, जिनका उद्देश्य उपस्थित लोगों को प्रेरित और जानकारी से भरपूर करना रहा। पेशेवरों ने कई कैरियर गाइडेंस सत्र दिए जिसमें सही पथ चुनने और आज की गतिशील नौकरी बाजार में आवश्यक कौशल को समझने के महत्व पर जोर दिया। इसके अलावा प्रेरणा कक्षाएं आयोजित की गईं। इसमें छात्रों को अपने जुनून का पीछा करने और महत्वाकांक्षी लक्ष्यों को निर्धारित करने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम का एक प्रमुख आकर्षण वह इंटरएक्टिव सत्र था, जिसमें छात्रों और अभिभावकों को पेशेवरों के साथ सीधे संवाद करने का अवसर मिला। इस खुले मंच ने उपस्थित लोगों को उनके व्यक्तिगत आकांक्षाओं के अनुसार संदेह दूर करने और जानकारी प्राप्त करने का अनमोल अवसर प्रदान किया।
किंग्स ईडन स्कूल की उप-प्रधानाचार्य, स्टीमी मारिस ने कार्यक्रम का समापन सभी प्रतिभागियों और वक्ताओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापन करते हुए किया। कहा कि उनके मार्गदर्शन से छात्रों के भविष्य पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
Post a Comment