करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना तहसील स्थित बाबा घनश्याम साहब की तपस्थली मठ गुरादरी धाम व पाताल गंगा सरोवर सहित पूरे करहां परिक्षेत्र के बयालिस गांवों में गुरुवार की शाम हर्षोल्लास पूर्वक भव्य दीपोत्सव मनाया गया।
करहां में 06 लक्ष्मी पंडालों सहित क्षेत्र के अनेक बाजारों व गांवों में जहां मां लक्ष्मी गणेश का पूजन किया गया वहीं रंगोली बनाकर दिये जलाये गये।
दिवाली की शाम क्षेत्र के प्रमुख भवन, स्कूल, पंडाल, प्रतिष्ठान आदि रंगारंग रौशनी से नहाये हुये थे, वहीं पटाखों की आवाज देर रात तक मनाई जा रही दिवाली की खुशियों की गवाही दे रही थी।
करहां क्षेत्र के समाजसेवी व पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रत्यासी विक्की वर्मा ने अर्जुन राणा, अनिल भारद्वाज, अभिषेक यादव राजा, मनोज मद्धेशिया, राहुल मद्धेशिया आदि दर्जन भर सहयोगियों के साथ मिलकर बाबा घनश्याम साहब की समाधि स्थल मठ गुरादरी धाम एवं पाताल गंगा सरोवर पर दीपोत्सव मनाया।
करहां परिक्षेत्र के प्रतिष्ठित श्री टॉवर, बैंक, प्रमोद जनकल्याण हॉस्पिटल, जेके स्कूल, आनंद भवन सहित विभिन्न प्रमुख भवन, देवालय, सार्वजनिक स्थल, घर आदि रौशनी से गुलजार किये गये थे।
क्षेत्रवासियों ने परिवार व मित्रों के साथ मिलकर दीप जलाकर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं देते हुये दीपावली का उत्सव मनाया।
विभिन्न गांवों एवं घरों के दरवाजों पर बच्चे बच्चियों ने सुंदर सुंदर रंगोली सजाकर दिये जलाये एवं ज्योति पर्व का हर्षोल्लास पूर्वक उत्सव मनाया।
इस अवसर पर एवन कोचिंग सेंटर के संचालक आनंद गुप्ता के नेतृत्व में सहायक मित्र अभिषेक प्रजापति, देवा यादव, राहुल मद्धेशिया सहित अन्य लोंगों ने रंगोली बना दिया जलाया।
Post a Comment