भदीड़ के युवक की चंडीगढ़ में मौत, गांव में शोक की लहर
करहां, मऊ। जिले के मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली अंतर्गत भदीड़ गांव निवासी एक युवक की चंडीगढ़ में पिकअप की टक्कर से मौत हो गयी है। जबकि दुर्घटना में उसका छोटा भाई बुरी तरह घायल हो गया है। होनहार नौजवान की मौत से गांव में शोक की लहर है। दीपावली व छठ पर्व की खुशियां मातम में बदल चुकी हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक भदीड़ गांव निवासी 24 वर्षीय अनुज सिंह अपने छोटे भाई 21 वर्षीय अनुप सिंह के साथ चंडीगढ़ में अपने पिता देवेन्द्र सिंह के यहाँ रहकर निजी फर्म में नौकरी करते थे। पिता देवेन्द्र सिंह लंबे अर्से से वहां रहकर रोजगार करते हैं। दोनों भाई सोमवार को घर आने हेतु रिजर्वेशन टिकट हेतु स्टेशन गये थे। वापस आते समय रात के लगभग नौ बजे तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आ गये। बड़े भाई अनुज सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि छोटा भाई अनुप सिंह बुरी तरह घायल होने पर अस्पताल पहुंचाया गया।
पुलिस की आवश्यक जांच पड़ताल के बाद शव का अन्त्य परीक्षण कराया गया। छोटे पुत्र के अस्पताल में भर्ती होने के कारण पिता ने बड़े बेटे का अंतिम संस्कार चंडीगढ़ में ही कर दिया। शुक्रवार को घायल छोटे बेटे व मृत बड़े बेटे का अस्थि कलश लेकर भदीड़ गांव पहुंचेंगे। गांव में दिवाली व छठ पर्व का उत्सव गहरे शोक व सदमें में बदल गया है। जहां मृतक अनुज सिंह के दादा-दादी, बड़े पिता-माता, चाचा-चाची, बुवा-बहन आदि का रो-रो कर बुरा हाल है, वहीं नातेदार-रिश्तेदार, दोस्त-मित्र व पड़ोसी सभी बेहद ग़मज़दा हैं। पूरे गांव में मातम का माहौल है।
Post a Comment