पिकअप की टक्कर से चार घायल, हालत चिंताजनक
करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली के सुरहुरपुर व करहां में मंगलवार को अलग-अलग हुई पिकअप की टक्कर से बाइक सवार कुल चार व्यक्ति घायल हो गये। जिनकी विभिन्न अस्पतालों में इलाज के दौरान हालत चिंताजनक बनी हुई है।
पहली दुर्घटना अलसुबह पांच बजे की है। जब मुहम्मदाबाद गोहना चिरैयाकोट मार्ग पर सुरहुरपुर स्थित बीडी ग्लोबल स्कूल के सामने अनियंत्रित पिकअप ने बाइक सवार तीन युवकों 27 वर्षीय विन्ध्याचल चौहान व 30 वर्षीय विजय कश्यप निवासी छतउर थाना जहानागंज एवं 35 वर्षीय सूरज कश्यप निवासी नगरीपार थाना कोतवाली मुहम्मदाबाद गोहना को टक्कर मार दी। जिन्हें स्थानीय लोंगो ने सीएचसी में एम्बुलेंस द्वारा भेजवाया। फ्रैक्चर होने के कारण परिजन घायलों को स्थानीय कस्बे के एक निजी हड्डी असप्ताल में भर्ती कराये हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है।
दूसरी दुर्घटना करहां में प्रातः नौ बजे के करीब हुई। इसमें जमुई निवासी 21 वर्षीय अभिषेक यादव पुत्र हरिश्चन्द्र यादव चिरैयाकोट से मुहम्मदाबाद गोहना की तरफ जा रही पिकअप से करहां में चोटिल हो गया। उसे सर में काफी गहरी चोटें लगी हैं। स्थानीय निजी अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद परिजन उसे आजमगढ़ स्थित एक हायर सेंटर लेकर गये हैं। जहां युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
Post a Comment