लोकप्रिय होमियोपैथ चिकित्सक के निधन से शोक
करहां, मु.बाद गोहना (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना कस्बे के सैयदवाड़ा मोहल्ला निवासी 62 वर्षीय लोकप्रिय होम्योपैथी चिकित्सक डॉ. कौशन अख्तर की हृदयगति रुकने से रविवार को निधन हो गया। अलसुबह इसकी ख़बर फैलते ही नगर पंचायत क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी। शोक संतप्त कस्बेवासी उनके निज निवास पहुँचकर अंतिम दर्शन कर उनकी आत्मा की शांति हेतु दुआ करने लगे।
बता दें कि डॉक्टर कौशन अख्तर सुबह 05 बजे के करीब बाथरूम गए थे। इस दौरान उन्हें अटैक आया और वह वहीं पर गिर पड़े। देर होने पर परिजन पहुंचे तो उन्हें अचेतावस्था में देख हैरान रह गए। अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। ज्ञातव्य हो कि डॉक्टर कौशन अख्तर पिछले 35 सालों से कस्बे में होमियोपैथिक चिकित्सा के माध्यम से समाज की सेवा करते चले आ रहे थे। वह कस्बे सहित क्षेत्रीय गाँवों में काफी लोकप्रिय थे।
Post a Comment