किसान गोष्ठी में कृषि विशेषज्ञों ने जैविक खेती पर दिये बल

किसान गोष्ठी में कृषि विशेषज्ञों ने जैविक खेती पर दिये बल

करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना कस्बे के मोहल्ला जमालपुर स्थित विश्वकर्मा भवन के पास मंगलवार सायंकाल एक किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें मौजूद कृषि विशेषज्ञों ने रासायनिक खेती के बढ़ते दुष्प्रभावों को बताते हुये जैविक खेती के फायदों से किसानों को परिचित कराया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक डाक्टर रामसुख यादव ने किसानों से कहा कि मातृभूमि व पर्यावरण को रसायनों से मुक्त कराने के लिये जैविक व प्राकृतिक खेती अपनायें। कृषक गोष्ठी में शामिल कृषि विशेषज्ञ आपका समुचित मार्गदर्शन करेंगे। कृषि विशेषज्ञ विनोद कुमार चौबे ने "जहर मुक्त हो हिंदुस्तान; खुशहाल भूमि, खुशहाल किसान" का नारा बुलंद किया। कहा कि समय आ गया है जब इस क्षेत्र के लोग किसान सुविधा कार्ड का लाभ उठाते हुये जैविक खेती को अपनायें तथा अपने व समाज की स्वास्थ्य रक्षा सहित भूमि को रसायन मुक्त बनायें।

इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक कैलाश नाथ विश्वकर्मा ने सभी किसानों व कृषि विशेषज्ञों का स्वागत किया। गोष्ठी में मुख्य रूप से बृजेश पांडेय, आनंद सिंह सहित दर्जनों क्षेत्रीय किसान उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post