मिशन शक्ति अंतर्गत श्री रामबली इंटर कॉलेज जमुई की छात्राओं को किया गया जागरुक
करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना तहसील के जमुई स्थित रामबली इंटर कॉलेज में कोतवाली मुहम्मदाबाद गोहना से मिशन शक्ति की टीम पहुँची। उन्होंने वहां अध्यनरत छात्राओं को उनकी सुरक्षा के प्रति जागरुक किया एवं सुरक्षा से संबंधित विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दिया।
बता दें कि पुलिस अधीक्षक मऊ के आदेशों के अनुक्रम में सोमवार को क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद गोहम, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली मुहम्मदाबाद गोहना के कुशल निर्देशन में मिशन शक्ति फेज- 5 के तहत उप निरीक्षक रिया सिंह, उप निरीक्षक रागिनी वर्मा, महिला कांस्टेबल स्वाती द्विवेदी द्वारा श्री रामबली इंटर कॉलेज जमुई के बच्चों को सजग व सचेत किया गया।
इस दौरान उन्हें बताया गया कि महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 पुलिस, आपातकालीन सेवा डायल 112, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076 एवं नारी सुरक्षा, नारी सम्मान नारी स्वालंबन, व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे महिला संबंधी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। साथ ही उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी इकट्ठी की गई एवं उनके समाधान के बारे में बताया गया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टाफ व सैकडों छात्र-छात्रायें उपस्थित रहीं।
Post a Comment